हिंदूवादी। न्यूज
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार द्रोपदी मुर्मू 31 अगस्त को रायपुर पहुंच रहीं हैं। वे दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। सुबह 09:10 बजे दिल्ली से प्रस्थान करेंगी। 11.05 को रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 31 अगस्त को 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू अपने प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर (Raipur)और बिलासपुर (Bilaspur) में आयोजित अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। इसके बाद वे रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, इसके अलावा वे महंत घासी दास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी।
दरअसल, 31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आ रहीं है। उनके दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासन सभी अलर्ट मोड पर हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का धूमधाम से स्वागत करने के लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने 31 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर तैयारी तेज कर दी है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने 24 अगस्त को ही संस्कृति विभाग कार्यालय के पुरातत्व विभाग का निरीक्षण किया है, जहां उन्होंने देश की प्रथम नागरिक के दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी इंतेजाम करने का दिशा-निर्देश दिये।
इसके अगले दिन 1 सितंबर को छत्तीसगढ़ के एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से तैयारी शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने 10वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक की है। इसके अलावा कुलपति ने समारोह स्थल, विश्वविद्यालय परिसर में जारी निर्माण कार्य और अन्य कार्यों को ध्यान रखते हुए संयोजक, सह-संयोजकों और समन्वयकों को सभी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये।
राष्ट्रपति इन छात्रों को देंगी मेडल
गौरतलब है कि 10वें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की विभिन्न परीक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर व पत्रोपाधि) में मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही वह शोधार्थी जो 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य पीएचडी उपाधि के लिए पात्र हैं वे सभी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह का रिहर्सल दिनांक 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा. दसवें दीक्षांत समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जायेंगे। इनमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक और दानदाता पदक भी शामिल है।
हिंदूवादी रिपोर्टर बेमेतरा, ,,