Homeछत्तीसगढ़फीचर्ड

शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 की फीस वृद्धि पर डीईओ ने लगाई रोक

शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 की फीस वृद्धि पर डीईओ ने लगाई रोक


शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 की फीस वृद्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी ने रोक लगा दी है। जनदर्शन में हुई शिकायत के बाद यह करवाई की गई है। जारी आदेश के अनुसार संदर्भित पत्रानुसार कलेक्टर जन चौपाल में प्रस्तुत आवेदन कमाक 2100223003778 दिनांक 08/05/2023 के द्वारा शिकायत पत्र इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है, जिसमें भिलाई स्थित शंकरा एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित शंकरा विद्यालय सेक्टर-10. भिलाई में शिक्षण शुल्क निर्धारण मे अशासकीय विद्यालय फीस विनियमन के प्रावधानों का उल्लंघन की शिकायत की गई है। नोडल शासकीय उ.मा.वि सेक्टर-9 मिलाई द्वारा फीस में किसी भी प्रकार के संशोधन हेतु अपनी असहमति प्रदान नहीं की है। अतः सत्र 2023-24 में की गई फीस वृद्धि अमान्य की जाती है। इस मामले में सी.वी भगवंत रॉव एम.आई.जी 2/39 हुडको ने शिकायत की थी।