नई शराब नीति घोषित, यानी इस वित्तीय वर्ष में बिकेगी शराब, घोषणा पत्र का वायदा हवा हो गया…
हिंदूवादी। न्यूज
छत्तीसगढ़ सरकार ने नई शराब नीति घोषित कर दी है। इसका राजपत्र में प्रकाशन भी करा दिया गया है। 24 फरवरी की स्थिति में इसे राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। यानी वर्ष 2023-24 में भी शराब की बिक्री होते रहेगी। यहां यह बताना आवश्यक है कि कांग्रेस ने वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि यदि उनकी सरकार बनती है तो पूर्ण शराबबंदी लगाएंगे। अब तक इस वायदे को पूरा नहीं किया गया है। भाजपा द्वारा लगातार इसे लेकर विरोध भी दर्ज कराया गया। महिलाओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया। बावजूद इसके शराब की बिक्री जारी है। खबर है कि पिछले कुछ वर्षों में शराब की बिक्री तेजी से बढ़ी है। बार, रेस्टोरेंट से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे आहाता में भी शराब परोसी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों में खुलेआम शराबखोरी हो रही है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।