Homeछत्तीसगढ़राजनीति

पत्रकारिता के पुरोधा वेद प्रताप वैदिक का निधन, हाफिज सईद के इंटरव्यू से चर्चा में आए थे

पत्रकारिता के पुरोधा वेद प्रताप वैदिक का निधन, हाफिज सईद के इंटरव्यू से चर्चा में आए थे


पत्रकारिता जगत का जाना-माना चेहरा रहे वेद प्रताप वैदिक का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। पत्रकारिता जगत का जाना-माना चेहरा रहे वेद प्रताप वैदिक का निधन हो गया है। वो 78 साल के थे। घर में ही वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का निधन हुआ है। वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल वेद प्रताप वैदिक अंतरराष्ट्रीय राजनीति, राजनीतिक चिंतन समेत कई क्षेत्रों में लंबे समय से जुड़े रहे हैं। 30 दिसंबर 1944 को इंदौर जन्में वेद प्रताप वैदिक की न सिर्फ हिंदी भाषा बल्कि रुसी, फारसी, जर्मन और संस्कृत में भी अच्छी खासी पकड़ थी।

बाथरूम में फिसलने से गई जान

बताया जा रहा है कि वेद प्रताप वैदिक सुबह नहाने के लिए 9 बजे के करीब बाथरूम गए हुए थे। जब काफी समय तक उनकी कोई आवाज नहीं आई और न ही वो बाहर आए तो ऐसे में घर के सदस्यों ने मिलकर दरवाजे को तोड़ा। दरवाजा खुला तो देखा कि वो बेसुध जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद उन्हें पास के प्रतीक्षा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बताया है कि अस्पताल पहुंचने से काफी वक्त पहले ही उनकी मौत हो गई थी।

हाफिज सईद का इंटरव्यू लेकर चर्चा में आए थे वैदिक

वेद प्रताप वैदिक यूं तो अक्सर ही चर्चा में रहते थे लेकिन सबसे ज्यादा उनकी चर्चा तब हुई जब उन्होंने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू के लिए उनके खिलाफ विरोध की आवाजें उठने लगी थी। खुद को लोगों का निशाना बना देखने के बाद भी उनका जलवा कम नहीं हुआ।

अपने खिलाफ हो रहे विरोध और गिरफ्तारी की मांग पर हाफिज सईद ने जवाब देते हुए कहा था कि दो सांसद ही नहीं पूरे 543 सांसद सर्व समिति से एक प्रस्ताव उनके खिलाफ पारित करें और उन्हें फांसी पर चढ़ा दें।