छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग विभाग से एक आदेश जारी हुआ है। इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये जाने वाले प्रशासनिक नवाचारों तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समय-समय पर राज्य शासन को सुझाव देने के उद्देश्य से “छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग” का गठन किया गया है।राज्य शासन एतद्द्वारा विवेक ढांड (से.नि. भा.प्र.से.) पूर्व मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन को “छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग” के अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करता है। अध्यक्ष की सेवा शर्तें पृथक से जारी की जाएगी। आदेश डी. डी. सिंह सचिव छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।