*36वीं सालगिरह पर ज्येष्ठ नागरिक संघ ने वोरा दंपत्ति को दिया आशीर्वाद*
*सीएम भूपेश बघेल को भी विधायक वोरा ने दी शुभकामनाएं*
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक व राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा की शादी की 36 वीं सालगिरह पर ज्येष्ठ नागरिक संघ ने उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मंजू वोरा एवं उनका सम्मान किया व आशीर्वाद दिया। वोरा ने सभी वरिष्ठ जनों का धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर उनके लिए एक परिवार है और बुजुर्गों का आशीष सदैव उन्हें प्राप्त होता रहा है। बाबूजी श्री मोतीलाल वोरा जी से जुड़े हुए लोगों ने हमेशा उन्हें एक पुत्र की तरह प्रेम स्नेह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया है एवं लोगों के ही आषीर्वाद से वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में आज शहर वासियों की सेवा में सक्रिय हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी वोरा दंपत्ति को फोन कर शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी शादी को 40 वर्ष पूर्ण हुए हैं जिसके लिए विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री को बधाई संदेश प्रेषित किया एवं स्वस्थ व सुदीर्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं।