दुर्ग. दुर्ग शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा को जनसंपर्क के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। श्री वोरा वरिष्ठ व बुजुर्ग मतदाताओं का चरण स्पर्श कर रहे है। महिलाओं व पुरुषों व युवाओं का हाथ जोड़कर अभिवादन कर आशीर्वाद मांग रहे है। वोरा ने कहा है कि बाबूजी का आशीष और आपका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। श्री वोरा ने मंगलवार को वार्ड क्रं. 06, 07, 08 व अन्य कई वार्डो में जनसंपर्क किया। श्री वोरा ने कहा कि श्रद्धेय बाबूजी मोतीलाल वोरा की प्रेरणा से मिले संस्कार सहजता और सजगता के साथ मुझे सक्रियता प्रदान करते है। इसी वजह से मैं आपकी सेवा कर रहा हूं। मेरी सेवा का क्रम अंतिम सांस तक जारी रहेगा। बाबूजी और मैने हमेशा दुर्ग शहर की जनता को परिवार माना है। आपके सानिध्य ने ही मुझे सदभाव समभाव शालीनता और साहस के साथ अडिग रहने के लिए प्रेरित किया है। जिसके लिए में हृदय से आभारी हूं। विपक्ष का विधायक रहने और पराजय की स्थिति का सामना करने के बावजूद मैने अपनी सक्रियता में कभी भी कोई कमी नही आने दी है। आप स्वयं इसके साक्षी रहे है। आपके सहयोग से मैने विकास को ही महत्व दिया है। कांग्रेस शासन के पांच वर्ष की अवधि में क्षेत्र का बहुत तेजी से विकास हुआ है। आपका और मेरा यह शहर एक विकसित शहर के रुप में लगातार व्यवस्थित और प्रतिष्ठित हो रहा है। इतिहास इस बात का साक्षी है कि मैने पूरी लगन निष्ठा और ईमानदारी से आपकी सेवा की है कभी भी किसी के साथ भेदभाव नही किया है। आपके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरना मेरा दायित्व रहा है। इसी के आधार पर मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग स्वस्फूर्त होकर घरो से निकलकर श्री वोरा के पास पहुंचकर उन्हे अपना आशीर्वाद दे रहे है। श्री वोरा के जनसंपर्क के लिए दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाको में युवाओं, महिलाओं की टीम भी सक्रिय है।