Homeछत्तीसगढ़राजनीति

वोरा के समर्थन के लिए सीएम का रोड शो, इस बार पटरी पार में

वोरा के समर्थन के लिए सीएम का रोड शो, इस बार पटरी पार में


दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 15 नवंबर को दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के समर्थन में पटरीपार में रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे दुर्ग आएंगे और पटरीपार क्षेत्र में रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का रोड शो धमधानाका अंडरब्रिज से भारत माता चौक सिकोला बाजार होते हुए सिकोला बस्ती पायल मेडिकल के सामने से धमधा रोड से सूर्या होटल के बाजू से तितुरडीह, शहीद भगत सिंह स्कूल और सिंधिया नगर मुख्य मार्ग होते हुए रायपुर नाका अंडरब्रिज से वार्ड 48 बस्ती चौक में रोड शो का समापन होगा।