Homeछत्तीसगढ़राजनीति

प्रकाश पर्व पर पंज प्यारों की अगुवाई में निकली नगर कीर्तन के स्वागत में उमड़े लोग

प्रकाश पर्व पर पंज प्यारों की अगुवाई में निकली नगर कीर्तन के स्वागत में उमड़े लोग


गतका दल का जोशिला करतब बना आकर्षण का केन्द्र, सड़कों पर झाड़ू लगाकर
सिक्ख समाज के लोगों ने दिया स्वच्छता का संदेश

दुर्ग। सिक्खों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मंगलवार को सिक्ख समाज द्वारा भव्य नगर-कीर्तन निकाल कर गुरू के मानवता के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया गया। यह नगर-कीर्तन स्थानीय स्टेशन रोड
स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से गुरूग्रंथ साहेब की पूजा-अर्चना
कर प्रारंभ हुई। गुरूग्रंथ साहेब को फुलों से सुसज्जित एक खुले वाहन में
विराजमान किया गया था। जिसकी पंज प्यारों ने अगुवाई की । नगर-कीर्तन में
गतका दल के करतब (अखाड़ा) का जोशिला प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र बना रहा।नगर-कीर्तन में विधायक अरुण वोरा, कांग्रेस नेता परमजीत सिंह भुई,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, राज्य सिंधी अकादमी सदस्य राजकुमार नारायणी, पूर्व
पार्षद फत्ते सिंह भाटिया,पार्षद मंदीप सिंह भाटिया के अलावा अन्य
जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होने गुरूग्रंथ साहेब के दर्शन कर शहर की
सुख-समृद्धि के लिए कामना की। नगर-कीर्तन में सिक्ख समाज के लोगों ने सड़कों पर झाड़ू लगाए और स्वच्छता के प्रति अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया। नगर-कीर्तन गाजे-बाजे के साथ गुरूद्वारा से सिंधी धर्मशाला होते
हुए राजेन्द्र पार्क चौक पहुंची।तत्पश्चात् यह नगर-कीर्तन जीई रोड होते हुए पटेल चौक से इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स , तकियापारा,
पोलसायपारा, अप्सरा टॉकीज चौक, अग्रेसन चौक, शहीद चौैक होते हुए वापस
गुरूद्वारा पहुंची। जहां नगर-कीर्तन का समापन हुआ। नगर-कीर्तन का पूरे
रास्ते भर विभिन्न समाज के लोगों के अलावा विभिन्न संगठनों द्वारा
जगह-जगह उत्साह के साथ स्वागत कर सर्वधर्म-समभाव का संदेश दिया गया, वहीं
विभिन्न संगठनों द्वारा नगर-कीर्तन में शामिल लोगों को पेयजल, फल एवं
अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण कर गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व की
खुशियां मनाई । सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और पुराना बस स्टैंड.स्थित बाबा के दरगाह के सामने मुस्लिम समाज के
सदस्यों द्वारा नगर-कीर्तन का स्वागत किया गया।नगर-कीर्तन के समापन पर गुरूद्वारा में गुरू के अटुट लंगर का वितरण किया गया। जहां सैकड़ों की
संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। नगर-कीर्तन में गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के प्रधान अरविंदर सिंह खुराना, महासचिव दलप्रीत सिंह भाटिया , जितेंदर सिंह,सुखदेव सिंह, प्रिंस कब्बरवाल, गुरविंदर सिंह, अवतार सिंह रंधावा, सुरेन्दर सिंह कब्बरवाल ,
सतनाम कौर विरदी, मनिंदर सिंह, राजेन्दर पाल अरोरा, हरमीत सिंह भाटिया,तरसेम सिंह ढिल्लन, महेंन्द्र सिंह खालसा, दुर्ग ट्रक मालिक संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह,राजू भाटिया, इंदरजीत सिंह भाटिया, देवेन्दर सिंह भाटिया, भूपेंद्रर सिंह, राजेन्दर सिंह, , रिम्पाल सिंह, जसपाल सिंह , दुर्ग-भिलाई गुरूद्वारा के प्रधान, स्त्री सत् संगत
की महिला जत्था, खालसा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा सिक्ख
समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।