Homeछत्तीसगढ़नगर निगम

शहर के 600 कामगार हड़ताल पर वार्डो में सफाई ध्वस्त वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री डहरिया को मांगो से कराया अवगत

शहर के 600 कामगार हड़ताल पर वार्डो में सफाई ध्वस्त वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री डहरिया को मांगो से कराया अवगत


शहर के 600 कामगार हड़ताल पर वार्डो में सफाई ध्वस्त
वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री डहरिया को मांगो से कराया अवगत
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इटंक के बैनरतले शहर के सफाई कामगार ड्रायवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य 600 कामगार के हड़ताल में जाने से 60 वार्डो में सफाई व अन्य व्यवस्था सुबह से ही ठप्प हो गई। लोगों के घरों व नुक्कडो से कचरा नहीं उठा। बजट सत्र में रायपुर जाने से पूर्व विधायक अरुण वोरा ने हड़तालियों के 8 सूत्रीय मांगो को लेकर दादा-दादी पार्क में एकत्रित कर्मचारियों से मिले और आयुक्त से चर्चा कर कर्मचारियों की मांग को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। श्री वोरा ने आयुक्त से कहा है कि सफाई कर्मी भी उनके परिवार के सदस्य है। पूरा विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। कर्मचारियों की मांगो पर तत्काल पहल करें। रायपुर पहुंचने के बाद विधायक वोरा ने नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया से मुलाकात की और उन्हे सफाई कर्मियो की मांगो से अवगत कराया। कर्मचारियों की 8 सूत्रीय मांगो में प्रमुख निगम में कार्यरत् प्लेसमेंट सफाई कर्मियो के लिए ठेकेदारी प्रथा समाप्त, वेतन भविष्यनिधि एवं चिकित्सा सुविधा, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर्मियो को न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा प्रदान करने, रेलवे व जल विभाग में कार्यरत कर्मियो को भविष्यनिधि, चिकित्सा सुविधा व इंश्योरेशन, कम्प्यूटर ऑपरेटरो को एक ठेकेदार के अधीन की व्यवस्था, श्रमिक विरोधी कार्यवाही में रोक, एमबीबीएस डिग्रीधारी को स्वास्थ्य अधिकारी की नियुक्ति एवं कोरोना काल में कार्य करने वाले कर्मियो को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाए। धरना स्थल पर एमआईसी मेम्बर श्रीमती जयश्री जोशी, पार्षद निर्मला साहू, राजेश शर्मा उपस्थित थे।