दुर्ग शहर से सातवीं बार चुनावी मैदान में उतरे वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा को चुनाव प्रचार के दौरान सभी 60 वार्डों में अपार जन समर्थन व माताओं बहनों का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। प्रचार के चौथे दिन वोरा ने अपने गृह वार्ड मोहन नगर क्षेत्र में घर घर जनसंपर्क किया जहां जगह जगह महिलाओं ने आरती की थाली लेकर वोरा का स्वागत किया जहां विधायक खुद ही लोगों की आरती करते नजर आए। इस बीच उन्हें लेकर वरिष्ठ मंत्री ताम्रध्वज साहू व रविन्द्र चौबे के वक्तव्यों की चर्चा रही। दुर्ग में हुए संकल्प शिविर के दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अरुण वोरा को देश का सबसे सक्रिय विधायक बताया था वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भावुक होते हुए कहा कि लंबे अरसे के बाद दुर्ग कांग्रेस अपने मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत मोतीलाल वोरा जी के अनुपस्थिति में चुनाव के मैदान में है जिस तरह से बाबूजी ने पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानते हुए देश एवं दल की कर्मठता से सेवा की अरुण वोरा को जिता कर उन्हें शहर सच्ची श्रद्धांजलि देगा। गौरतलब है कि उस दौरान प्रत्याशी चयन भी नहीं हुआ था किंतु पूरे विश्वास के साथ श्री साहू ने वोरा के लिए वोट मांगा। अरुण वोरा ने प्रचार के दौरान कहा कि शहर वासियों से पारिवारिक व भावनात्मक रिश्ता विरोधियों के दुष्प्रचार से कभी खत्म नहीं हो सकता। मतदाताओं को भगवान मान कर शहर के हर व्यक्ति की अंतिम सांस तक सेवा करने का संकल्प व जनकल्याण ही उनके संस्कार हैं। जिस तरह बाबूजी ने अनेकों राजनेताओं को जनसेवा की प्रेरणा दी उसी प्रेरणा व सेवा भाव को अपना आधार बना कर वे दुर्ग की सेवा करते रहेंगे। इस दौरान सैकड़ों वार्ड वासी व कांग्रेसजन मौजूद थे।