Homeछत्तीसगढ़अपराध

बेमेतरा में अवैध शराब और सट्टे का कारोबार, नियंत्रण के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने एसपी से लगाई गुहार

बेमेतरा में अवैध शराब और सट्टे का कारोबार, नियंत्रण के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने एसपी से लगाई गुहार


बेमेतरा, जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में दिया गया। एसपी को अवगत कराया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री हो रही है । इसके अलावा सट्टे का कारोबार जोरों से चल रहा है । सट्टा व शराब की अवैध बिक्री के कारण युवा वर्ग बर्बाद हो रहा हैं । लगातार शिकायत के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से खाईवाल व कोचियों के हौसले बुलंद हैं । बेमेतरा शहर के लगभग हर वार्ड में खाईवाल सक्रिय हैं । जो बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं । शहर में रोजाना में लाखों रुपए का सट्टा खेला जा रहा है । खाईवाल अपने गुर्गों के नाम हर महीने एक-दो प्रकरण बनवा देते हैं। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । इसलिए ज्ञापन सौंपकर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है । 15 दिनों के भीतर अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है । ज्ञापन सौपने के दौरान अजय मिश्रा, पियुष शर्मा, लखन चक्रधारी मनोज सिन्हा,अभय चालीसा, रामलाल साहू, रूपनदास, टोपेंद्र सोनवानी, खोमेश सोनवानी, देवकुमार यादव, ज्ञानेश्वर साहू, मनोज साहू, गोपाल साहू, यशवंत टंडन, तिलक सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, शंकर सिन्हा, गोलू साहू, सीताराम तिवारी, राजू निषाद, गजानंद निषाद, रामनारायण साहू, बलराम निषाद, रामेश्वर साहू, महेश निषाद, शिवम दीवान, तुषार राजपुत, रघुनाथ यादव, मनोज महिलांग , किशन पटेल, रामकुमार पटेल, सगुन दास, अकलेश बघेल । तुसार राजपूत रिजुल पांडे टिंकू पटेल आदि उपस्थित थे ।

 

 

 

हिंदूवादी रिपोर्टर*बेमेतरा* *,